नई दिल्ली, फरवरी 15 -- कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद से ही सोशल मीडिया पर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना हो रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। शो के बाकी एपिसोड्स में पहुंचे गेस्ट से भी पुलिस पूछताछ करने की बात कर रही है। वहीं, एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रघु राम का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है। अब रघु राम ने पूरे विवाद को लेकर अपनी राय सामने रखी है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि उन्हें शो का हिस्सा होने का कोई पछतावा नहीं है।रघु बोले शो में जाने का नहीं है पछतावा रघु राम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा कि मुझे शो का हिस्सा होने का कोई पछतावा नहीं है। "काश शो में कुछ जोक्स को हटा...