नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के रघुबीर नगर की हॉट मिक्स प्लांट (एचएमपी) कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से जल संकट जारी है। कॉलोनी के स्थानीय निवासी पीने और घरेलू कामकाज के पानी के लिए परेशान हैं। सुबह पांच से छह बजे मोटर चलाने पर नल से गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है। रविवार को दोपहर तीन बजे मोटर चलाने के बाद भी घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हुई। एचएमपी कॉलोनी साढ़े बारह गज, रोड नंबर 29 के पास स्थित है, जिसमें लगभग आठ हजार लोग और 500 से अधिक परिवार रहते हैं। कई दिनों से लोगों को नहाने और बर्तन धोने के लिए पानी नहीं मिल रहा, जबकि पीने के पानी के लिए लोग 20 लीटर की बोतलें खरीदने को मजबूर हैं। कॉलोनी के निवासी सुशील ने बताया कि चार लोगों के परिवार के लिए इस पर प्रति माह लगभग दो हजार रुपये खर्च हो रहे हैं। स्थानीय लो...