बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- रघुनाथ गौशाला समिति की कार्यकारणी सभा का आयोजन रविवार को प्रवीण गोयल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।प्रातःकाल हवन व प्रसादी एवं नीरज शर्मा (सह मंडल प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सहारनपुर) के द्वारा मानव जीवन में गौ माता की उपयोगिता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। गौशाला के सत्संग भवन के नवीनीकरण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।सभा में प्रबंधक राधेश्याम मित्तल, विनीत गोयल, विभोर गुप्ता, प्रियंक मित्तल,अरुण बंसल, अरविंद गोयल, नितिन गोयल आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...