मोतिहारी, जुलाई 15 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही बाजार से एक किसान के दरवाजे से रविवार की देर रात जेसीबी गाड़ी चोरी हो गई। घटना के करीब 10 घण्टे के भीतर रघुनाथपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चोरी हुई जेसीबी पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना के डुमरिया से बरामद कर लिया है। हालांकि चोर घर छोड़ फरार हो गया था। पीड़ित जेसीबी मालिक दिलीप कुमार है। बताया जाता है कि आधी रात को दिलीप पहली सोमवारी को अरेराज मंदिर में जल चढ़ाने चला गया। मौका पाकर चोरों ने उसकी जेसीबी चोरी कर फरार हो गए। जब पत्नी की नींद खुली तो उसने फोन पर सूचना दी कि जेसीबी गायब है। ग्रामीणों को भी सूचना दी गई। सभी लोग खोजने लगे। सभी दिशाओं में लोगों को भेजा गया। रविवार की शाम बारिश हुई थी। बारिश के कारण जेसीबी के चक्के का निशान कई जगह मिला। स्थानीय लोगों से पूछते और चक्...