मोतिहारी, जून 15 -- तुरकौलिया, निसं। रघुनाथपुर और तुरकौलिया पुलिस ने छापेमारी कर 11 शराबियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रघुनाथपुर के बालगंगा से 8 शराबी पकड़ाए है। सभी शराबी राजा बाजार मोतिहारी के रहने वाले हैं। जिनमें चंदन कुमार राम, चंद्रा मलिक, जितेंद्र मलिक, रूपेश कुमार, संजय मलिक, टिंकू कुमार, विकेश कुमार व मुकेश साह है। बताया जाता है कि आठों बालगंगा में हल्ला हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। सभी को पकड़कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। तुरकौलिया पुलिस की गश्ती टीम महानवा से बिजुलपुर तुरकौलिया के तरफ आ रही थी। इसीबीच बिजुलपुर के पास सड़क के बीचों बीच तीन व्यक्ति हंगामा कर रहे थे। जिनको पकड़ा गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पकड़ाये शराबियों में हरसद्धिि जैल मुरारपुर का दिलीप...