मोतिहारी, जून 13 -- तुरकौलिया, निस। रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार पासवान व चौकीदार सुरेश कुमार सहनी को गुरुवार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी के जनता दरबार में एक व्यक्ति ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि वह अपने जमीन पर मकान बना रहे हैं। मकान का नर्मिाण कार्य कराने के एवज में चौकीदार सुरेश सहनी के माध्यम से लाखों रुपये का डिमांड किये। रुपये नही देने पर वे कार्य कर रहे मजदूर को पकड़ कर थाना पर बंधक बनाकर रखे। शिकायत के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच मुफसिल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार ने की। रघुनाथपुर थाना में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पाया गया कि कुछ मजदूर को थाना पर लाकर रखा गया है। जिसे बाद मे छोड़ दिया जाता है। अन्य गतिविधि भी जांच हुई। जिसमें भूमाफिया से सांठगांठ का मामला सामने आया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि भ्रस्टा...