कुशीनगर, अगस्त 6 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के रगड़गंज (पुरैना कटेया) बाजार में लगने वाला प्रत्येक वर्ष की भांति रक्षाबंधन के अवसर पर 9 अगस्त शनिवार की रात्रि व 10 अगस्त रविवार के दिन में दो दिवसीय डोल मेले का आयोजन किया जायेगा। आखाड़े के आयोजक अजय पटेल ने बताया कि विगत कई वर्षो से पारम्परिक तरीके से रक्षाबंधन के अवसर पर रगड़गंज बाजार में लगने वाला डोल मेला में यूपी बिहार व पश्चिमी बंगाल से पहुंचे कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हैं। पटहेरवा थाने के रकबा पिकेट प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया की रगड़गंज बाजार में लगने वाले डोल मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...