वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। जिला स्तरीय रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को वाराणसी क्लब ने शानदार प्रदर्शन किया। पायल यादव और कोमल गुप्ता के बेहतर खेल से सुपर क्लब को 3-2 ट्राई से शिकस्त दी। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में खेले गए मैच में सुपर क्लब की दिया और खुशी ने भी दमदार खेल दिखाया। वाराणसी क्लब की तान्या पटेल, छवि और रेखा ने समझदारी का प्रदर्शन करते हुए सुपर क्लब की डिफेंस लाइन को बहुत परेशान किया। वहीं सुपर क्लब की प्रियांशी और अनन्या ने भी काउंटर अटैक किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...