जहानाबाद, मई 14 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय निवासी दिव्यांशु भारती को उनके घर जाकर रग्बी फुटबॉल संगठन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने सम्मानित किया। खेलो इंडिया यूथ गेम में दिव्यांशु भारती ने रग्बी फुटबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दूसरे राज्यों में जाकर भी इन्होंने कई गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांशु भारती राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। करपी प्रखंड मुख्यालय जैसे छोटे शहर में रहकर भी इसने बड़ा नाम कमाया है। बचपन से ही दिव्यांशु भारती में बहुमुखी प्रतिभा रही है और इस प्रतिभा के बल पर इसने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गोल्ड मेडल हासिल कर इस क्षेत्र एवं अरवल जिला का नाम रोशन किया है। इन्होंने उनके माता-पिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि माता-पिता का सहयोग काफी अहम रहा ह...