पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- श्री रामलीला मंच से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। इसमें दूर दराज से कविओं ने प्रेम और ओज की कविताएं सुनाईं। हास्य कवि ने लोगों को गुदगुदाया। देर रात तक श्रोता कवि सम्मेलन में जुटे रहे। नगर में श्री राम लीला मेला चल रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी रविवार को मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर सम्मलेन का शुभारंभ किया गया। श्री राम लीला के मंच से दूर दराज से कवियों ने अपनी कवितांए सुनाई। वीर रस के कवि योगेश चौहान ने मेवाड़ युद्ध में हाथी राम प्रसाद के चरित्र का बखान करते हुए कविता सुनाई। जिससे लोगों के रोंगेटे खड़े हो गए। राव अजात शत्रु ने सुनसयस कि क्रांति संस्कारों की धरती आबाद, कविता जिंदाबाद हमारी कविता जिंदाबाद। विकास आर्य स्वप्न ने कम ही मिलते हैं उनको त्यौहार...