नोएडा, अक्टूबर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इरोस संपूर्ण सोसाइटी के लोगों बिल्डर प्रबंधन की ओर से रखरखाव शुल्क में वृद्धि करने का विरोध जता रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर रखरखाव शुल्क में वृद्धि की गई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी की है। सोसाइटी में रहने वाले शैलेंद्र ने बताया कि परिसर में हजारों परिवार रहते हैं, लेकिन उनको पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रहीं। इसके साथ ही सोसाइटी में लिफ्ट का रखरखाव भी सही से नहीं हो रहा। आए दिन लिफ्ट अटकने की घटनाएं होती रहती हैं। वहीं, बिल्डर प्रबंधन रखरखाव शुल्क बढ़ाकर लोगों पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। सोसाइटी में कुछ महीने पहले बिल्डर ने रखरखाव शुल्क में वृद्धि को लेकर नोटिस किया थ...