नोएडा, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर स्वर्ण नगरी में सही से रखरखाव न होने के कारण ग्रीन बेल्ट में लगे कई पेड़-पौधे सूख चुके हैं। आरोप है कि प्राधिकरण से शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। सेक्टर में रहने वाले अंकित ने बताया कि ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा गमले लगाए गए, जिनमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। साथ ही, उनको सुरक्षित रखने के लिए ग्रीन बेल्ट पर जाली भी लगाई गई, ताकि कोई उन्हें तोड़ ना सके, लेकिन अब प्राधिकरण इनकी देखरेख नहीं कर रहा। प्राधिकरण के कर्मचारी पौधों में आकर पानी नहीं डालते हैं, जिसके कारण उनमें से ज्यादातर पेड़ सूख चुके हैं। वहीं, बाकी के बचे हुए पौधे भी सूखने की कगार पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...