लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आगामी 19 नवंबर को ब्लड बैंक लातेहार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अनुरोध कुमार बाग, संयोजक श्‍याम अग्रवाल व सचिव विकासकांत पाठक ने एसोएिशन के सदस्‍यों से अधिक से अधिक में भाग लेकर रक्‍तदान करने की अपील की। इसके अलावा उन्‍होने आम लोगों से भी रक्‍तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा रक्‍तदान करने से किसी की जान बच सकती है। एसोसिएशन के पदधारियों ने स्‍वयं रक्‍तदान करने एवं दूसरों को रक्‍तदान करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...