मोतिहारी, अगस्त 15 -- रक्सौल ,एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरुवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। नगर विकास विभाग द्वारा सभापति को पदमुक्त किए जाने के बाद यह पहली बैठक थी। जिसमें,कार्यवाहक सभापति सह उपसभापति पुष्पा देवी का ईओ सहित पार्षदों द्वारा बुके दे कर अभिवादन किया गया। बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पहले कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी ने सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए एकजुट होकर रक्सौल नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में जुटने का आह्वान किया।उन्होंने आपसी सहयोग समन्वय से विकास का संकल्प जताते हुए कहा कि हम सभी मिलकर नया रक्सौल बनाए, ताकि,अंतरराष्ट्रीय छवि वाला रक्सौल स्मार्ट शहर बन सके,सभी वार्ड स्मार्ट वार्ड बन सके।इस दौरान साफ-सफाई को...