बगहा, मई 2 -- नरकटियागंज। रेल प्रशासन द्वारा नरकटियागंज जंक्शन होकर रक्सौल व दिल्ली के बीच एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन आगामी 08 मई से शुरू होगा। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाली यह ट्रेन गुरुवार को दिल्ली व शुक्रवार को रक्सौल से रवाना होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अधिकाधिक भीड़ को लेकर रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। दिल्ली से रक्सौल जाने वाली 04026 स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से रात 11.05 बजे चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार की शाम 7 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वहीं 04025 स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात 10 बजे रक्सौल से रवाना होकर शनिवार की शाम 5.45 बजे दि...