मोतिहारी, मई 29 -- रक्सौल, नगर संवाददाता । प्रखंड में तेरह पंचायत हैं। अब तक मनरेगा के द्वारा 11खेल का मैदान बनाना है,जिसमें दस खेल का मैदान तैयार हैं । वहीं लौकरिया में अधुरा है। छात्र व अभिभावकों ने बताया कि खेल के मैदान में उंची कूद,वास्केट,बॉल वाल,कबड्डी,बॉल थ्रो,बैड मिंटन आदि खेलो में अभिरूचि ले रहे हैं और अभ्यास कर जज्बा दिखा रहे हैं। मनरेगा पदाधिकारी रमेन्दर कुमार ने बताया कि एक खेल का मैदान अधुरा है वह बरसात के पहले तैयार हो जायेंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...