मोतिहारी, नवम्बर 11 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को 72 घंटे पूर्व सील करके चप्पे चप्पे पर एसएसबी जवानों की तैनाती कर दी गयी है। साथ ही पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी बरती जा रही है। एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवान मैत्री पुल पोस्ट पर कमान संभाले हुये है। पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर बिकास कुमार ने बताया कि कमांडेंट संजय पाण्डेय के निर्देश पर सीमा को सील करके सिर्फ भारतीय नागरिकों को पैदल नेपाल से आईडी चेक करके आने दिया जा रहा है। सील के बाद नेपाली नागरिकों को भारतीय सीमा में प्रवेश निषेध है। यातायात को बंद कर दिया गया है। सिर्फ एम्बुलेंस व इमरजेंसी सेवाएं चालू है। डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि रक्सौल बिधानसभा में चुनाव सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बलों कि 11 कंपनियों को लगाया गया है जो बूथ...