झांसी, फरवरी 17 -- झांसी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर डीआरईजी केशव कुमार चौधरी ने 51 कामगारों को हेलमेट बांटे। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। डीआईजी झांसी रेंज केशव कुमार चौधरी ने राष्ट्र्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान 2025 के तहत चलाए जा रहे अभियान को लेकर रक्सा टोल प्लाजा पर एनएचआईए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा के सहयोग से 51 कामगारों को हेलमेट वितरित किए । साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ खुद की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। डीआईजी ने कहा कि वाहन चलाते समय सीटबेल्ट/हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यह जरूरी है। अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें...