प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय हनुमानगंज परिसर विधि संकाय में फ्रेशर कम फेयरवेल कार्यक्रम 'नोवेस्टो फिएस्टा कम नेग्राबियनन्स' का आयोजन शनिवार को किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलाधिपति मनीष मिश्र ने किया। छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतिया जैसे नृत्य व संगीत ने कार्यक्रम में मनोरंजन का रंग भर दिया। कार्यक्रम में बीएएलएलबी में मिस फ्रेशर रक्षा मिश्रा एवं मिस्टर फ्रेशर दीपक यादव घोषित किए गए। एलएलबी वर्ग में मिस फ्रेशर खुशी गुप्ता और मिस्टर फ्रेशर विकास सोनी चुने गए। इस अवसर पर डॉ. स्वप्निल त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील मौर्य, सियाराम शुक्ला, रमेश चंद्र, श्रीप्रकाश यादव, श्वेता गुप्ता, मोनिका सिंह, अमित पांडे, आनंद पांडे, मानवेंद्र त्रिपाठी, विमल सिंह, परिसर प्रभारी सौरभ तिवारी, अधि...