औरंगाबाद, जुलाई 12 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। भाजपा बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सासाराम लोकसभा के प्रभारी रहे संजय मेहता ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें उनके 74वें जन्मदिवस पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर यह मुलाकात हुई। उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। संजय मेहता ने आग्रह किया कि मगध एवं शाहाबाद क्षेत्र की हारी हुई सीटों को पुनः भाजपा के पक्ष में लाने के लिए ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया जाए जिनमें नेतृत्व का तेज, सादगी और जनता से जुड़ाव हो। विधानसभा चुनावों में रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाया जाए। मौके पर रंजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, कमलेश कुशवाहा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...