लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ में मेट्रो परियोजना के विस्तार का श्रेय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जाता है। उन्हीं के प्रयास से केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दी है। इसके लिए राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा आवासान एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त किया है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि लखनऊ के चारबाग से बसंत कुंज के प्रस्तावित मेट्रो को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। यह नया कॉरिडोर पुराने लखनऊ के भीड़ वाले क्षेत्र के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...