प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- छावनी परिषद ने शुक्रवार को गल्ला बाजार में एक अवैध निर्माण सील कर दिया। गल्ला बाजार निवासी त्रिभुवन चौधरी भवन का निर्माण कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर छावनी परिषद की टीम पहुंची और पूछताछ के बाद निर्माण सील कर दिया। सहायक अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि छावनी क्षेत्र में नए निर्माण पर रोक लगी है। यहां तक कि पुराने मकानों का भी विस्तार नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी त्रिभुवन 788 वर्ग फीट भूमि पर निर्माण करा रहे थे। ऐसे में गल्ला बाजार में हो रहे निर्माण को सील किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...