बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। रक्षाबंधन के त्यौहार पर रोडवेज पर सीटों को लेकर मारामारी रही। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों को रोडवेज बस में खिड़की से घुसकर बैठने को मजबूर होना पड़ा। सुबह से शाम तक रोडवेज पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। यात्रियों को रोडवेज पर बसों का इंतजार करना पड़ा। सुबह से लेकर बसों के लिए होड़ मचती रही। बारिश के बावजूद बसों में भारी भीड़ रही। त्यौहार के मौके पर महिलाओं के लिए तीन दिन के निःशुल्क यात्रा की सुविधा होने से बस अड्डे पर यात्रियों का दबाव सामान्य दिनों से कई गुना अधिक रहा। बहनों ने भाईयों तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसों का ही सहारा लिया। सुबह से ही रोडवेज बसों में शुरू हो गईं और दोपहर तक भीड़ इतनी बढ़ गई कि बसों में चढ़ना यात्रियों के लिए चुनौती बन गया। रोडवेज प्रशासन ने दावा किया कि लम्बी और लोकल दोनों रूटों पर बसों के ...