मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता l रक्षा बंधन पर उमड़ी भीड़ के चलते शहर की तंग सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति बनी रही l सिविल लाइन रोड पर वाहन रेंगते नजर आए l यही नहीं रिमझिम बारिश ने भी बहनों की परीक्षा ली l हालत यह रहा कि सुबह आठ बजे से सिविल लाइन रोड पर वाहनों की अधिकता के जाम कि चपेट में आ गया l रमई से रोडवेज बस, रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में 10 मिनट की बजाय घंटा भर लग रहे थे l जाम छोड़ने में यातायात पुलिस हर पल परेशान रही l शहर के जाम की लगातार मिल रही सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा खुद बाहर निकल कर मातहतों को आवश्यक निर्देश देना पड़ा l जाम के चलते शहर के अंदर से बाहर और बाहर अंदर अनाजाना कठिन रहा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...