भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर। रक्षा बंधन के चलते भागलपुर से आने जाने वाली सभी ट्रेनों महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गई। राखी के त्योहार को लेकर देश के अलग - अलग राज्यों की तरफ से आने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है। दिल्ली से बिहार जाने आने वाली ट्रेनें भी फुल हैं। राखी को लेकर स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दो से तीन दिनों तक रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों की भीड़ अधिक होने की उम्मीद है। महिला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारी 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे है। सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोकल चलने वाली ट्रेनों में भी आरपीएफ की टीम गश्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...