लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता रक्षाबन्धन पर परिवहन निगम ने 101 नई बसों का संचालन शुरू किया है। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन से इसकी शुरुआत की है। इन बसों का संचालन नौ क्षेत्रों इटावा, वाराणसी, चित्रकूट, मुरादाबाद, हरदोई, अयोध्या, देवीपाटन, अलीगढ़ एवं लखनऊ में होगा। मंत्री दयाशंकर के मुताबिक इटावा, वाराणसी, मुरादाबाद, हरदोई, देवीपाटन, अलीगढ़ एवं लखनऊ में 10-10 बसें और अयोध्या में 15 व चित्रकूट में 20 बसों का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, विधायक गोविंद नगर सुरेंद्र मैथानी और विधायक घाटमपुर सरोज कुरील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...