कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाने वाला पावन पर्व रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सजे हैं और महिलाएं-युवतियां खरीदारी में जुटी हैं। इस वर्ष राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने दी। स्थानीय दुकानदार रतन चौधरी बताते हैं कि रक्षाबंधन के तीन दिन पूर्व से ही बिक्री में उछाल आ जाता है। इस बार स्टोन, रुद्राक्ष और कई डिज़ाइन वाली राखियां लोकप्रिय हैं। बच्चों के लिए कार्टून और लाइटिंग राखियां खास आकर्षण बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी जरूर बढ़ी है, लेकिन इसका स्थानीय बाजार पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है। रक्षाबंधन शब्द दो ...