प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से तीन दिन (8 से 10 अगस्त) तक बहनों को एक परिजन के साथ मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी गई। इस अवधि में प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी डिपो से कुल 4,37,778 यात्री बसों से सफर पर निकले, जिससे निगम को 4.75 करोड़ रुपये का किराया नुकसान हुआ। इस दौरान प्रयागराज से मिर्जापुर मार्ग पर बहनों से ज्यादा यात्रा कर इस सुविधा का लाभ उठाया। रोडवेज की ओर से जारी सूची के मुताबिक मिर्जापुर डिपो से तीन दिन में 77,565 बहनों ने यात्रा की जिससे 68 लाख रुपये का राजस्व छूटा। दूसरे नंबर पर प्रयाग डिपो के 76,629 यात्रियों ने सफर किया और निगम को 98 लाख रुपये का नुकसान हुआ। तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ डिपो के 67,312 यात्रियों ने सफर किया जिससे 65 लाख की हानि हुई। ...