सीतापुर, अगस्त 10 -- सीतापुर। ससुराल आए एक युवक का शव रविवार को गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। उसके चेहरे व सिर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। संदना थाना क्षेत्र के नहोईया गांव निवासी सौरभ (25) पुत्र नन्हे शनिवार को अपने भाई अमित के साथ सौरभ की ससुराल इस्माइगंज गांव के मजरा हुसैनपुर गए थे। जहां पर अमित अपने भाई सौरभ को छोड़कर घर वापस आ गया। इसके बाद रविवार को सौरभ का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। शनिवार रात भाई की ससुराल पक्ष में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद रविवार सुबह सौरभ के ससुर सोहन ने अमित को फोन करके बताया कि सौरभ का शव कोठावां के बाहर पड़ा है। अमित ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया युवक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान हैं...