धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रक्षाबंधन पर स्नेह की डोर से भाइयों की कलाई सजी। पूरे कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस वर्ष रक्षाबंधन करा दिन भद्रारहित रहा। रक्षाबंधन पर श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र का भी शुभ संयोग रहा। इस कारण पूरे दिन बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधे। राखी बांधकर जहां बहनों ने भाइयों के लिए सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वही भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। राखी बांधने के उपरांत भाइयों ने बहनों को उपहार दिए। मंदिरों में श्रावणी उपाकर्म श्रावण मास की पूर्णिमा को श्रावणी उपाकर्म का भी महत्व है। शहर के खड़ेश्वरी मंदिर और भुईंफोड़ मंदिर में इसका विशेष अनुष्ठान हुआ। ब्राह्मणों ने अपने जनेऊ बदले। श्रावणी उपाकर्म के तीनों पक्ष प्रायश्चित, संकल्प संस्कार और स्वाध्या...