जौनपुर, अगस्त 9 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न इलाके में रक्षाबंधन के दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। मुंगराबादशाहपुर और खेतासराय बाजार में करीब दो-दो घंटे जाम में लोग परेशान रहे। इस दौरान पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। मुंगरा में जहां जाम लगा था वहां पहले होमगार्ड लगे थे। जब स्थिति नहीं संभली तब पुलिस कर्मी लगाए गए। हिसं मुंगराबादशाहपुर के अनुसार, प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित मुंगराबादशाहपुर नगर के मुख्य तिराहे पर शनिवार को दिन में दो घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही। पैदल चलने वाले लोग भी नहीं निकल पा रहे थे। आसपास के रहवासियों ने बताया कि पहले मुख्य तिराहे पर होमगार्ड व पुलिस की ड्यूटी लगती थी। इधर, एक माह से केवल होमगार्ड ही डयूटी पर रहते हैं। कोई भी ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद हो जाता है। लोग वाहन बेतरतीब खड़ी करते हैं...