सहारनपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को बाबा लाल दास स्थित फुलवारी आश्रम में भव्य पारंपरिक दंगल का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिछले 70 वर्षों से निरंतर होता आ रहा है और इस बार भी इसकी भव्यता देखने लायक रही। उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पहलवानों के दांव-पेंच देख दर्शक ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम उठे और उत्साहवर्धन किया। गुरु जगमोहन भारद्वाज ने बताया कि इस ऐतिहासिक परंपरा की शुरुआत गुरु घसीटू महाराज ने की थी, जिसे बाद में बनारसी पहलवान, जगदीश पहलवान, बलजीत पहलवान और जसवंत पहलवान ने आगे बढ़ाया। अब वर्तमान पीढ़ी इसे निभा रही है। दंगल के सफल आयोजन ने न सिर्फ पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे...