सहारनपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व पर वाहनों की संख्या अधिक बढ़ जाने के कारण दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिती बनी रही। मोहंड जंगल पार कर शिवालिक की पहाड़ियों में भयंकर जाम की स्थिती के चलते गणेशपुर से वाहनों को नवनिर्मित कोरीडोर से निकाला गया। हालांकि पुलिस लगातार हाईवे व सभी चौक तिराहो पर लगातार व्यवस्था बनाए रही। शनिवार के दिन दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिती बन जाने के कारण यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन त्योहार पर दूरदराज रह रहे लोग अपने परिजनो के साथ त्योहार मनाने निकलते है, जिसके चलते सड़को पर वाहनों की संख्या अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था ठप पड़ जाती है, जिसके कारण दिनभर कस्बे से लेकर उपर पहाड़ियों तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस द्वारा गणेशपुर मे वाह...