गढ़वा, अगस्त 10 -- कांडी। भाई-बहनों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर खरीददारी करने वालों की काफी भीड़ रही। राखी बिक्री के लिए दर्जनों दुकानें सजी थी। जहां पर राखी खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गई। खरीदारी करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। राखी विक्रेता अनुज कुमार लाल, पाले खान, कृपा निधान गुप्ता ने बताया कि सस्ती राखी की मांग अधिक रही। कुछ महंगी राखी भी बिक्री हुए। उन्होंने बताया कि अब अधिसंख्य लोग ऑनलाइन राखी खरीदते हैं। इस कारण दुकानों पर बिक्री प्रभावित होता है। उधर, राखी के साथ मिठाई की बिक्री भी जमकर हुई। बाहर से मंगाए गए मिठाइयों की बिक्री अधिक रही। कांडी में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में स्थानीय दुकानों व होटलों में मिठाइयां आती हैं। स्थानीय स्तर पर मिठाइयों का निर्मा...