नोएडा, अगस्त 9 -- नोएडा/ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन का पर्व मनाने घर जाने के लिए शनिवार को भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा डिपो में भीड़ रही। सेक्टर-62-37 के साथ दादरी, परी चौक, सूरजपुर के बस अड्डों पर काफी भीड़ दिखाई दी। हालांकि, सीटों के लिए मारामारी नहीं थी। वहीं, जिले में तड़के से ही हो बारिश के कारण यात्रियों को डिपो में पहुंचने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। नोएडा डिपो में सुबह से ही यात्रियों के भीड़ थी। डिपो के कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को जहां डिपो में लोग परिवार के साथ अधिक पहुंचे, वहीं शनिवार को बहनों की संख्या बसों में ज्यादा दिखाई दी। सलारपुर निवासी संगीता ने कहा कि उनके भाई अलीगढ़ में रहते हैं। वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही हैं। छालेरा निवासी बिट्टू ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ मेरठ जा रहे हैं। उ...