अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन से त्योहारी सीजन की शुरूआत होती है। त्योहारी सीजन को लेकर बाजार भी उत्साहित है। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। बाजार को उम्मीद से अधिक रिस्पांस ग्राहकों के रूप में मिल रहा है। भाइयों ने बहनों को उपहार देने की पूरी तैयारी कर ली है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक, कपड़ा, सराफा व मिष्ठान सेक्टर पर रक्षाबंधन पर जमकर धनवर्षा होगी। सोना-चांदी मंहगा होने के बाद भी सराफा में बुकिंग रक्षाबंधन को लेकर बहनों को उपहार में देने के लिए सोने-चांदी की ज्वैलरी की बुकिंग भी चल रही है। बेशक सोना व चांदी मंहगा है, लेकिन क्रेज कम नहीं हुआ है। गोल्ड की रिंग, ब्रेसलेट, चेन व सोने-चांदी के सिक्कों की बुकिंग चल रही है। रक्षाबंधन व उससे पहले ग्राहक डिलिवरी लेंगे। सराफा मार्केट में हल्के वजन ...