रामपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही सड़क पर आने जाने वालों की भीड़ लगी रही। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई का प्यार देखने को मिला। बसों से लेकर ऑटो तक बहनों से खचाखच भरे दिखाई दिए। खौद में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजपाल सैनी के आवास पर बहन परिधि राज ने अपने भाइयों युवराज और अभय राज को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। सुबह बारिश के दौरान भी सड़कों पर बहनों का आना-जाना लगा रहा। चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार एवं संदीप कुमार चौराहों पर पुलिस बल के साथ निगरानी करते रहे। सुबह से लेकर शाम तक भीड़ के कारण सड़क पर बार-बार जाम के हालात बनते रहे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस राहगीरों को जाम से निजात दिलाती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान...