रिषिकेष, अगस्त 7 -- भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ती जा रही है। बाजार में राखियों और गिफ्ट की खरीदारी के लिए सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ जुट रही है। रेलवे रोड, प्रेमनगर बाजार, देहरादून रोड, ऋषिकेश रोड, मिल रोड और भानियावाला राखी बिक्री व गिफ्ट बिक्री के लिए दर्जनों स्टॉल लगाए गए हैं। बहनों ने भाइयों के लिए परंपरागत राखियों के साथ-साथ डिजाइनर, झुमकी, पर्ल, फोटो और लाइट वाली राखियों की खरीद कर रही हैं। त्योहार को खास बनाने के लिए इस बार बाजारों में गिफ्ट पैकों की भी भरपूर वैरायटी है। मिठाई, ड्राई फ्रूट, पर्स, घड़ी, चॉकलेट और शुभकामना कार्ड से सजे गिफ्ट सेट बहनों को खूब पसंद आ रहे हैं। ऋषिकेश रोड गिफ्ट विक्रेता शुभम गुप्ता ने बताया इस बार ग्राहकों की डिमांड को देखते ह...