अमरोहा, अगस्त 5 -- रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल है। रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सज गई हैं। कांवड़ यात्रा के बाद रक्षाबंधन की खरीदारी में तेजी आई है। सड़क किनारे रंग बिरंगी राखी की दुकानें सजी गई हैं। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं। इन दुकानों पर महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती राखियां उपलब्ध रहीं। सोने व चांदी से बनी सुंदर राखियां भी थीं। राखियों की खरीदारी बहनों ने जमकर की। जिन बहनों के भाई दूर दराज नौकरी व व्यवसाय करते हैं, उनको डाक व कोरियर से राखियां भेज चुकी है। बाजार में चंदन और कुंदन की राखियां भी लोगों को लुभा रही हैं। रुद्राक्ष की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। बच्चों को डिजाइनदार राखियां खूब पसंद आ रही हैं। राखी विक्रेताओं का कहना है कि कई कंपनियों ने बाजार में राखियां ...