जहानाबाद, अगस्त 8 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। रक्षाबंधन को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। पटना और गया जी के तरफ से आने वाली सभी ट्रेनें खचाखच भरी थी। यात्रियों के आने से मखदुमपुर स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर दिन भर भीड़ लगी रही भीड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रक्षाबंधन को लेकर बहाने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए अपने मायके आ रही हैं। बहुत सी महिलाएं दूर-दूर से अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंच रही हैं। मखदुमपुर स्टेशन पर एक महिला ने बताया कि वह राखी बांधने के लिए दिल्ली से अपने मायके के जगपुरा जा रही है। राखी बांधने के साथ परिवार के अन्य लोगों से भेंट मुलाकात हो जाएगी। स्थानीय बहुत से गांव से भी महिलाएं रक्षाबंधन के अवसर पर दूसरे जगह जा रही हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों के आने से ग्रामीण क्षेत्र की तरफ जाने वाली वाहनों म...