भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर भागलपुर से 17553 यात्रियों ने टिकट कटाया। 2024 में रक्षाबंधन के दिन भी आंकड़ा यही रहा था। तब 17500 यात्रियों ने टिकट लिया था। भागलपुर से मोबाइल यूटीएस एप से 2363, काउंटर से 11893 व एटीवीएम से 3297 टिकट की बिक्री हुई। 17553 टिकट लेकर 52 हजार के करीब यात्रियों ने भागलपुर से सफर किया। अधिकारियों की माने तो करीब 40 हजार यात्री दूसरी जगहों से यहां पहुंचे। बाढ़ के कारण एनएच 80 व ग्रामीण इलाकों में पानी जमा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...