देवघर, अगस्त 9 -- मधुपुर। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मनाई जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को बजार में चहल-पहल बढ़ गई। बहनें अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधने को लेकर तैयारी पूरे जोश खरोश से कर रही है। बारिश के बावजूद भी बहनों का उत्साह देखते ही बनती थी। बाजार में रंग-बिरंगे व आकर्षक डिजाइनर राखियां बिक रही हैं। एडी स्टोन वाली डिजाईन, मेटल व लाइट वाली राखियों की काफी डिमांड है। बच्चों के लिए छोटा भीम, टेडीबियर व ब्रेसलेट स्टाइल की राखियां उपलब्ध है। शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, सरदार पटेल रोड, भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड, राजबाडी रोड आदि जगहों पर दर्ज़नो राखी की दुकानें सजी है। जहां 15 रुपए से लेकर 300 रुपए तक भी राखियां बाजार में बिक रही थी। बहनें अपनी सामर्थ्य केअनुसार राखी की खरीदारी करती नजर आई। इसके अलावे बहनों न...