औरंगाबाद, अगस्त 8 -- गोह, संवाद सूत्र। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को गोह में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और रक्षा की कामना के लिए राखी बांधेंगी। स्थानीय बाजारों में राखी खरीदने के लिए बहनों में खासा उत्साह देखा गया। ममता कुमारी, आशा कुमारी, चंचल कुमारी, निरु कुमारी, वर्षा कुमारी, स्नेहा कुमारी, एकता कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रेरणा कुमारी और छोटी कुमारी सहित कई बहनों ने बताया कि रक्षाबंधन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह पर्व भाई-बहन के प्यार और विश्वास को मजबूत करता है। बहनों ने कहा कि राखी का यह सूत भाई की कलाई पर बांधकर वे उनकी सुरक्षा और खुशहाली की प्रार्थना करती हैं। इस पर्व को लेकर गोह में बाजारों में रौनक छाई हुई है और लोग उत्सव की तैयारियों में जुट...