पटना, नवम्बर 19 -- आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षागृह की दीवार फांदकर एक संवासिन कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गयी है। इस संबंध में रक्षागृह की अधीक्षिका ने आलमगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। अधीक्षिका ने पुलिस को बताया कि सीतामढ़ी से आई संवासिन उत्तर रक्षागृह के निशांत गृह से सटे बालिका गृह में चली गयी। बालिका गृह परिसर में बरगद के पेड़ की डाली का सहारा लेकर दीवार फांदकर बाहर भाग गई। घटना की जानकारी होने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिस परिसर से संवासिन फरार हुई है वह भवन एक साल से बंद है। उसमें बिजली भी नहीं है और पेड़-पौधे बड़े हो गए हैं। आलमगंज पुलिस का कहना है कि सीतामढ़ी की रहने वाली संवासिन को बेला थाना से एक मामले में यहां लाया गया था। थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि अधीक्षिका के बया...