लातेहार, जून 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला में फाइलेरिया बीमारी के संचरण की निःशुल्क जांच रात्रि रक्त पट्ट के माध्यम से रक्त संग्रह किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम 26 मई से 5 जून तक प्रखंडवार आयोजित होगा। जिले मे अब तक 2122 लोगों की जांच हो चुकी है। लातेहार के मोंगर, गारू के कबरी, महुआडांड़ के राजडंडा, बरवाडीह के बभंडीह, चंदवा के चतरो, मनिका के पिपरा में रक्त नमूना संग्रह किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...