बदायूं, सितम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर के रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल में भाजपा नगराध्यक्ष पीयूष महेश्वरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया। कहा, रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, ब्लाक प्रमुख के पति व वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, मयंक गुप्ता ने कहा रक्तदान से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। रक्तदान महादान है। रक्तदान से तन मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक प्रशांत त्यागी, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. अभिनव गुप्ता, आदर्श सक्सेना, चौधरी पुत्तन आजाद, सुभाष गौड, सचिन शर्मा,...