कानपुर, सितम्बर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को लोको अस्पताल में जीएसवीएम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ रेखा ने कहा कि रक्त का दान जीवनदान है। इससे बड़ा दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता है। हर व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए लोगों में उत्साह रहा। 20 लोगों ने रक्तदान किया। यहां डॉ उमेश चंद्रा, डॉ कौशलेंद्र मिश्र, आनंद कुमार सिंह, अंकिता राजपूत, आशीष मिश्र, डॉ शिवानी सिंह, सरिता चौधरी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...