बोकारो, जून 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो रक्तवीर परिवार की ओर से चास स्थित विमला कंप्लेक्स में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नागेश्वर शर्मा ने किया। शिविर में 19 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि गर्मी के मौसम में लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। जिससे कारण ब्लड बैंक खून की कमी हो जाताी है। ऐसे में संस्था की ओर से यह एक छोटी सा पहल है, ताकि जरूरतमंदों की समय पर खून उपलब्ध हो सके। संस्था के सदस्य पिछले 14 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। अभी लगभग 600 सक्रिय सदस्य हैं। आज मेरा जन्मदिन है, अपने जन्मदिन पर अब तक मैंने 53 वां बार रक्तदान किया है। शिविर को सफल बनाने में संस्था के रजनीश तिवारी, हामिद खान, गौरव, गोलु जोशी, कोकिल जी, मनोज, अजय, विनीत, सत्य संचित सहित के...