रांची, सितम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पैगम्बर-ए-इंसानियत हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर शनिवार को मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कर्बला चौक गुलशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 25 लोगों ने रक्तदान किया। जावेद अख्तर ने 63वीं बार और नदीम अख्तर ने 54वीं बार रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने रक्तदान और मानवता पर बोलते हुए कहा कि मानव द्वारा किए जाने वाले तमाम दानों में सर्वोत्तम दान रक्तदान है। यह दान न जाति देखता है, न धर्म और न ही किसी प्रकार का भेदभाव। झारखंड अंजुमन के संयोजक जुनैद अनवर, वक्फ बोर्ड झारखंड के सदस्य और माही के संयोजक इबरार अहमद, महासचिव सैफुल हक, तंजीम आलम, मोहम्मद ओसामा, नूर अहमद, अख्तर गद्दी, मोहम्मद सलाहउद्...