बलरामपुर, जून 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। संयुक्त जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के पूर्व अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अस्पताल आए लोगों को भी यह बताया गया कि रक्तदान कर वह किसी का जीवन बचा सकते हैं। लोग बढ़चढ़ कर रक्तदान करें, जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सके। अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों को इसके लिए सीएमएस व क्वालिटी प्रबंधक ने शपथ भी दिलायी। संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राज कुमार ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। ऐसे में अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों को रक्तदान करने का संकल्प दिलाया गया है। सबसे बड़ा पुण्य काम रक्तदान ही है। अस्पताल क्वालिटी प्रबंधक डॉ रुचि पाण्डेय ने बताया कि खून की कमी से किसी व्यक्ति को जान न गंवानी पड़े, इसके लिए अस्पताल एवं मेड...